SwadeshSwadesh

यूपी में दीपावली से पहले खत्म होगा बिजली संकट: श्रीकान्त शर्मा

Update: 2017-09-28 00:00 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भारी मांग और उत्पादन में कमी की वजह से चरमराई बिजली व्यवस्था जल्द ही पटरी पर लौट आएगी। इसके बाद यूपी में तय रोस्टर के मुताबिक बिजली दी जाएगी।

प्रदेश के उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के मुताबिक, दीपावली से पहले बिजली संकट का समाधान हो जाएगा। फिलहाल बिजली की मांग और आपूर्ति में एक बडे अंतर के कारण भले ही प्राथमिकता के आधार पर ग्रामीण और शहरो में बड़े पैमाने पर बिजली कटौती की जा रही है, लेकिन दीपावली से पहले ही सूबे में बरकरार बिजली संकट खत्म होने वाला है। इसके बाद प्रदेश में बिजली आपूर्ति के तय रोस्टर के मुताबिक गांवों में 18 और शहरों में 24 घंटे बिजली दी जाएगी।

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि सितम्बर में पारा चढ़ने और कृषि के लिए बिजली की मांग में काफी इजाफा हुआ है। दूसरी तरफ प्रदेश की कई बिजली इकाईयां ठप होने की वजह से मांग और आपूर्ति में असंतुलन की स्थिति पैदा हो गई। उन्होंने कहा कि इस समस्या से निकलने की पूरी कोशिश की जा रही है। दीपावली से पहले स्थिति सामान्य हो जाएगी।

Similar News