SwadeshSwadesh

कपिल देव ने अपनी बायोपिक को लेकर कहा कुछ ऐसा

Update: 2017-09-26 00:00 GMT


मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिलदेव का कहना है कि उनकी जिंदगी को लेकर कोई बायोपिक नहीं बन रही है। बजरंगी भाईजान और हाल ही में आई ट्यूबलाइट के निर्देशक कबीर खान के निर्देशन में कल एक फिल्म की घोषणा हुई, जिसमें कपिल देव के रोल में रणबीर सिंह का नाम था। इसी घोषणा पर सफाई देते हुए कपिल देव ने कहा कि ये फिल्म उनकी जिंदगी पर नहीं, बल्कि 1983 में पहली बार विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम पर बनाई जा रही है। इस टीम का कप्तान होने के नाते मैं इस फिल्म का हिस्सा हूं, लेकिन ये कहना गलत है कि ये फिल्म मेरे बारे में है। कपिल का कहना है कि ये फिल्म उस भारतीय टीम पर होगी, जिसने पहली बार विश्व कप जीता था। कपिल ने कहा कि इस फिल्म का जिस तरह से वे हिस्सा हैं, उसी तरह से सुनील गावस्कर, मोहिंदर अमरनाथ और दूसरे खिलाड़ी हिस्सा होंगे। मोहिंदर अमरनाथ1983 की विजयी भारतीय टीम के लिए फाइनल में मैन आफ द मैच थे। इस फिल्म में कपिल के रोल में रणबीर सिंह को कास्ट करने पर उनका कहना था कि इस बारे में उनको कुछ आइडिया नहीं है कि कौन कलाकार क्या कर रहा है। 27 सितंबर को मुंबई में इस फिल्म की विधिवत घोषणा होने जा रही है, जिसमें हिस्सा लेने के लिए 1983 की भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है।

Similar News