SwadeshSwadesh

अफगानिस्तान वायु सेना का तालीबानी ठिकानों पर हमला, 8 मरे

Update: 2017-09-26 00:00 GMT


काबुल। अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांत नंगरहार में अफगान वायु सेना बलों की ओर से आतंकी ठिकानों पर की गयी छापेमारी और हमले में 8 तालीबानी आतंकी मारे गए । यह जानकारी मंगलवार को अफगान के रक्षा मंत्रालय ने दी।

रक्षा मंत्रालय ने ट्वीटर पर बताया कि वायु सेना बलों के द्वारा लक्षित ठिकाना टक्षिण पूर्वी प्रांतीय राजधानी जलालाबाद शहर का नाज्यान जिला पूरी तरह बर्बाद हो गया है ।

तालिबानी आतंकवादी समूह इस पहाड़ी क्षेत्र के लक्षित अड्डा को सुरक्षा बलों के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना और संचालन के लिए इस्तेमाल करते हैं ।रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जनरल दवालत वजीरी ने रविवार को संवाददाताओं से कहा कि पुलिस और राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी के साथ अफगान सेना ने पिछले छह महीनों में 6,000 से ज्यादा सैन्य और छापेमारी अभियान चलाए हैं, जिसमें कई आतंकवादी मारे गए हैं और लगभग 500 उग्रवादियों के गढ़ और बंकरों को नष्ट कर किए गए हैं। हालांकि अभी तक तालीबान के आतंकवादी समूह ने किसी तरह की कोई टिप्पणी नहीं की है।

Similar News