SwadeshSwadesh

भोपाल से हवाई सफर करने वालों के लिए खुशखबरी

Update: 2017-09-22 00:00 GMT


भोपाल। इंडिगो एयर लाइन्स द्वारा इस साल के अंत तक भोपाल से चार नई हवाई उड़ाने शुरू करने जा रहा है। यह फ्लाइट भोपाल से अहमदाबाद, नागपुर, दिल्ली व मुंबई के लिए शुरू की जाएंगी। इन चारों रूट पर उड़ान शुरू होने से यात्रीयों को रियायती दरों पर सफर करने को मिलेगा।

यह पहला मौका होगा, जब इंडिगो यहां आकर जेट और एअर इंडिया से सीधा मुकाबला करेगा। इंडिगो एयर लाइन्स ने अब तक भोपाल से कोई फ्लाइट शुरू नहीं की है। एयरपोर्ट डायरेक्टर आकाश दीप माथुर ने बताया कि संभवत: दिसम्बर के पहले सप्ताह से इंडिगो की नई फ्लाइट को एक-एक कर शुरू किया जाएगा।

इन फ्लाइट्स के शुरू होने से भोपाल से दिल्ली व मुंबई के किराए में 20 फीसदी तक की कमी आ सकेगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ. गुरु प्रसाद महापात्र शुक्रवार को सुबह यहां आ रहे है। वे अपने प्रवास के दौरान नई फ्लाइट्स के अलावा कुछ नई यात्री सुविधाओं की घोषणा कर सकते है।

Similar News