SwadeshSwadesh

वनप्लस स्मार्टफोन पर मिल रही है भारी छूट

Update: 2017-09-02 00:00 GMT

स्वदेश वेब डेस्क। आप वनप्लस 3टी स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इंतजार मत कीजिये,बता दें कि वनप्लस कंपनी को भारत में कदम रखे 1000 दिन पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर कंपनी ने एक ईवेंट 'वनप्लस  1,000 डेज’ लेकर आई है। इस मौके पर कंपनी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लमस 3टी पर 4000 रुपए का भारी भरकम डिस्काईउंट दे रही है। प्रमोशनल ऑफर 5 सितंबर 2017 से शुरू होगा और 7 सितंबर 2017 तक चलेगा।

इस सेल में वनप्लमस 3टी स्मार्टफोन आपको सिर्फ 25,999 रुपए में उपलब्ध  होगा। यानि कि सेल के दौरान आप इस फोन पर 4000 रुपए का भारी भरकम डिस्काउंट ले सकते हैं। इसकी वास्तविक कीमत 29,999 रुपए है। कैश डिस्काउंट के साथ ही यूजर्स को अन्य ऑफर्स का भी फायदा मिल रहा है। साथ ही इसमें एक्सिस बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 2000 रुपए का कैशबैक तक जीतने का मौका भी मिल रहा है। वहीं यदि आप पुराना फोन एक्समचेंज करते हैं तो आपको 2000 रुपए की और भी छूट मिल सकती है। साथ ही आपको बिना ब्याज की ईएमआई पर फोन खरीदने का मौका भी मिलेगा।

फोन के फीचर्स की बात करें तो वनप्लमस 3टी में एल्यूमीनियम मेटल यूनिबॉडी डिज़ाइन है। होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर है और कैपेसिटिव हार्डवेयर बटन के अलावा अलर्ट स्लाइडर भी है। यह फोन यूएसबी 2.0 टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक के साथ आता है। और इस फोन में 5.5 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 प्रोटेक्शन के साथ आता है। इस फोन में 6 जीबी एलपीडीडीआर4 रैम है। यह फोन डैश चार्ज (5वी 4ए) फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है। साथ ही कनेक्टिविटी के लिए वनप्लस 3टी में 4जी एलटीई (भारतीय एलटीई बैंड के सपोर्ट के साथ) के अलावा, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2, एनएफसी और जीपीएस/ए-जीपीएस जैसे फीचर हैं। इस फोन का डाइमेंशन भी वनप्लस 3 की तरह 152.7x74.7x7.35 मिलमीटर और वजन 158 ग्राम है।

Similar News