SwadeshSwadesh

कल्ट बियोंड ने लॉन्च किया सबसे सस्ता स्मार्टफोन

Update: 2017-09-17 00:00 GMT

नई दिल्ली। कल्ट बियोंड स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने कुछ समय पहले भारतीय बाजार में एंट्री की और इसके साथ ही कल्ट ग्लैडिएटर स्मार्टफोन भारत में भी लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने कल्ट ग्लैडिएटर की कीमत 6,999 रुपये निर्धारित की है और इसकी बिक्री 24 सितंबर से शुरू होगी। यूजर्स को यह फोन ब्लैक कलर वेरिएंट में मिलेगा।

इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो कल्ट ग्लैडिएटर में एक 5.5 इंच (1280 x 720 पिक्सल्स) एचडी ऑनसेल आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 1.25 गीगाहर्टज क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी 6737 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली-टी720 जीपीयू है। फोन में मल्टीटास्किंग के लिए 3 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कल्ट ग्लैडिएटर स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वीओएलटीई के अलावा, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, माइक्रो-यूएसबी (ओटीजी) और एफएम रेडियो जैसे फीचर दिए गए हैं। साथ ही इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस रियर कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो चैट के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस फ्रंट कैमरा है। कैमरा फेस ब्यूटी और फोटो फिल्टर के साथ आता है।


Similar News