SwadeshSwadesh

अब वॉट्सएप पर भी संदेश भेज सकेंगे डॉयल 100 बुलाने के लिए

Update: 2017-09-14 00:00 GMT

पीड़ित को तुरंत मिलेगी मदद

ग्वालियर,न.सं.। पुलिस विभाग द्वारा संचालित डॉयल 100 एफआरवी सफारी वाहन को मदद के लिए बुलाने पर अब लोग वॉट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं। पुलिस विभाग द्वारा संकट के समय पुलिस की सफारी वाहन 100 डॉयल सेवा को तत्काल बुलाने हेतु वॉट्सएप नंबर 7587600100 जारी किया है। यहां आपको बता दें कि पुलिस आपातकालीन सेवा डॉयल 100 अभी तक 100 नंबर पर कॉल लगाने पर आती थी। कई बार नंबर व्यस्त होने पर पीड़ित को असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने ग्वालियर समेत प्रदेश भर के लिए डॉयल100 को सूचना देने के लिए अपनी तरफ से उक्त वॉट्सएप नंबर जारी किया है।

समस्या लिख कर मैसेज करना होगा

पीड़ित व्यक्ति को अपने वॉट्सएप नंबर से पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी नंबर पर अपना नाम पता स्थान व शहर का नाम संबधित थाने व जिले का नाम लिखने के साथ अपनी समस्या लिख कर मैसेज करना होगा। मैसेज जाते ही कन्ट्रोल रूम से पीड़ित व्यक्ति को तत्काल डॉयल 100 की सेवा पहुंचाई जाएगी। डॉयल 100 पर फोन करने के अलावा यह सुविधा अतिरिक्त दी गयी है।

Similar News