SwadeshSwadesh

नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल पर कराएं पंजीयन

Update: 2017-09-13 00:00 GMT

ग्वालियर। चाहे आपको नौकरी की तलाश हो या अपने व्यवसाय के लिए कर्मचारियों की, आप कैरियर संबंधी सलाह देते हों या किसी विशेष व्यवसाय की ट्रेनिंग, इन सब चीजों के लिए अब आपको कहीं भटकना नहीं होगा। इसके लिए आप श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और आवश्यकता अनुसार उक्त सेवाएं प्राप्त करें। जिलाधीश राहुल जैन ने बताया कि इन सेवाओं के लिए भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा डिजिटल इंडिया कॉन्सेप्ट के तहत नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू. एनसीएस. जीओव्ही. इन तैयार किया गया है। इस पोर्टल पर जॉब सीकर, सरकारी विभाग, गैर सरकारी विभाग, काउंसलर, कौशल प्रदाता, लोकल सर्विस प्रोवाइडर जैसे इलेक्ट्रीशियन, ड्रायवर, ब्यूटीशियन आदि अपना पंजीयन स्वयं या मॉडल कैरियर सेंटर में नि:शुल्क करा सकते हैं।

Similar News