‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन 9 को कौन करेगा होस्ट ?

Update: 2017-09-13 00:00 GMT

नई दिल्ली। सोनी टेलिविजन के पॉपुलर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’के सीजन 9 को अब अमिताभ बच्चन होस्ट करते नहीं दिखेंगे। अब इस शो पर कंटेस्टेंट से अमिताभ जी की जगह कोई और एक्टर सवाल पूछता नजर आएगा। खबर है कि, यह एक्टर और कोई नहीं बल्कि अमिताभ के बेटे अभिषेक बच्चन अब ‘कौन बनेगा करोड़पति’के सीजन 9 को होस्ट करते दिखेंगे। Full View
हम आपको बता दें कि अभी ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के आठ सीजन को अमिताभ ने होस्ट किया है और प्रतिभागियों से जमकर सवाल पूछें रहें हैं, लेकिन अब  बताया जा रहा है कि उनकी जगह उनके बेटे अभिषेक लेने वाले हैं। सोनी टेलिविजन के अधिकारिक फेसबुक पेज पर जारी हुए नए प्रोमो को देखकर ऐसा ही लगता है, जिसमें अभिषेक कहते दिख रहे हैं ‘न्यू-न्यू सीजन है ध्यान लगाकर देख, केबीसी अब होस्ट करेगा आपका अभिषेक।'

गौरतलब है कि इस खबर ने सभी चौंका के रख दिया है लेकिन इसकी सच क्या है, आइए हम आपको बताते हैं। दरअसल, अभिषेक 'केबीसी' के सीजन 9 के एक एपिसोड में आने वाले हैं। इसमें वह 'प्रो कबड्डी' टीम जयपुर 'पिंक पैंथर्स' का प्रमोशन करते दिखाई देंगे। इसमें उनके टीम मेट्स भी दिखाई देंगे। इस एपिसोड के लिए अभिषेक शूटिंग पूरी कर चुके हैं। इस खास एपिसोड में अमिताभ अपने बेटे का स्वागत करते दिखाई देंगे। यानी अमिताभ अपने बेटे के लिए एक स्पेशल एपिसोड होस्ट करने जा रहे हैं।

Similar News