SwadeshSwadesh

सांसदों और विधायकों की आय से अधिक सम्पत्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर किया हलफनामा : सीबीडीटी

Update: 2017-09-11 00:00 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने सांसदों और विधायकों की आय से अधिक संपत्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है। सीबीडीटी के मुताबिक चुनावी हलफनामे के मुताबिक 26 लोकसभा सांसदों, 11 राज्यसभा सांसदों और 257 विधायकों की संपत्ति में काफी वृद्धि हुई है। हलफनामे के मुताबिक आयकर विभाग ने जांच की और प्रथम दृष्टया पाया कि 26 लोकसभा सांसदों में से 7 की संपत्ति में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। अब आयकर विभाग इन 7 लोकसभा सांसदों की संपत्ति की जांच करेगी।

257 विधायकों में से 98 विधायकों की संपत्ति में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। उनकी संपत्ति की जांच की जा रही है। सीबीडीटी के हलफनामे में कहा गया है कि इनके अलावा 42 और विधायकों की संपत्ति का आकलन किया जा रहा है। सीबीडीटी ने कहा कि समय-समय पर उसने निर्वाचन आयोग को इन सूचनाओं से अवगत कराया है। सीबीडीटी ने आज किसी विधायक और सांसद के नाम का खुलासा नहीं किया। इस मामले पर कल सुनवाई है जिसमें सीबीडीटी द्वारा सीलबंद लिफाफे में नामों का खुलासा करने की उम्मीद है।

Similar News