SwadeshSwadesh

पीएम मोदी ने देशवासियों को दी रक्षाबन्धन की बधाई

Update: 2017-08-07 00:00 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। पीएम मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, 'रक्षा बंधन के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।'

वहीं वृंदावन के आश्रम की बुजुर्ग विधवा महिलाओं ने रक्षाबंधन के त्योहार पर प्रधानमंत्री मोदी के लिए खास राखियां बनाई हैं। आज वे पीएम मोदी को राखी बांधेंगी। मीरा सहभागिनी आश्रम में रहने वाली इन महिलाओं द्वारा तैयार राखियों पर नरेंद्र मोदी की रंगीन तस्वीरें लगी हुई हैं। आज 10 महिलाएं दिल्ली आएंगी और अपने भाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राखी बांधेंगी।

इसके अलावा पाकिस्तानी महिला क़मर मोहसिन शेख़ हर बार की तरह इस बार भी पीएम मोदी राखी बांधेंगी। इस अवसर पर कमर मोहसिन शेख ने कहा कि जब मैंने पहली बार भाई नरेंद्र मोदी को बार राखी बांधी थी, तो वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक कार्यकर्ता थे। आज वह अपने कठिन परिश्रम और दूरदृष्टि से प्रधानमंत्री बन गए हैं। वह शादी के बाद पाकिस्तान से भारत आ गई थीं और तब से यहां रह रही हैं।

Similar News