SwadeshSwadesh

कम समय में पाएं इंस्टैंट लुक, जानिए ...

Update: 2017-08-07 00:00 GMT


स्वदेश वेब डेस्क। जी हाँ, आज हम ऑफिस जाने के लिए जल्दी-जल्दी में नाश्ता तक करना भूल जाते है। और अगर महिला है, तो अप टू डेट रहना जरूरी है। ऐसे में तैयार होने के लिए समय नहीं मिलता है। आधा घंटा मिल जाए वही बड़ी बात होती है। यदि आपके समय पास समय की कमी है, तो आप 5 मिनट में मेकअप कर सकती है। अगर आप हमेशा ही नेचुरल दिखना चाहती हैं। आइये हम आपको बताते है इंस्टैंट मेकअप टिप्स के बारे में  

इस मेकअप टिप्स को अपना कर आप 5 मिनट में स्टाइलिश लुक पा सकती है। सबसे पहले चेहरे पर हल्का सा मॉइस्चराइज़र लगा कर स्किन टोन के हिसाब से लिक्विड फाउंडेशन का इस्तेमाल करे। बीबी क्रीम भी एक बढ़िया ऑप्शन है. एक चीज का ध्यान रखे इसे ज्यादा मात्रा में न लगाए। यदि स्किन में कोई कमी जैसे दाग-धब्बें हो तो कंसीलर का इस्तेमाल भी कर सकते है। यह चेहरे की चमक को बढ़ाता है। इसके बाद चेहरे पर कॉम्पेक्ट पाउडर का इस्तेमाल करे। इसके बाद काजल पेंसिल का इस्तेमाल करे। चाहे तो मस्कारा का इस्तेमाल भी कर सकते है। लिप मेकअप के लिए अच्छी लिपस्टिक का इस्तेमाल करे। दिन के समय इस्तेमाल के लिए ग्लॉसी लिपस्टिक को प्राथमिकता दे। चाहे तो लिपस्टिक को उंगलियों से भी लगा सकते है, इससे ये जल्दी लग जाएगी।

Similar News