बीजेपी ने इलेक्शन कमीशन से की नवीन पटनायक को अयोग्य घोषित करने की मांग

Update: 2017-08-04 00:00 GMT

नई दिल्ली। भाजपा नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय चुनाव आयोग से ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के विधानसभा सदस्यता को अयोग्य घोषित किये जाने की मांग की है।

शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा की अगुवाई में ओडिशा भाजपा के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय चुनाव आयोग से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद संबित पात्रा ने कहा कि हमने आयोग को अवगत कराया है कि 2014 में विधानसभा चुनाव के दौरान नवीन पटनाय़क ने किस प्रकार शपथ लेकर झूठ बोला था। उन्होंने खर्चे का जो लेखा-जोखा चुनाव आयोग को प्रस्तुत किया था वह बीजू जनता दल द्वारा आयोग को दिए गए ब्यौरे से भिन्न था। अतः उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द की जानी चाहिए।

प्रतिनिधिमंडल ने आयोग के समक्ष एक ज्ञापन सौंपा और आरोप लगाया कि 2014 में पटनायक ने गंजाम जिले के हिंजली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ते वक्त झूठा हलफनामा दायर किया था।

Similar News