SwadeshSwadesh

जनधन योजना को गरीबों के लिए ऐतिहासिक पहल बताया पीएम मोदी

Update: 2017-08-28 00:00 GMT

नई दिल्ली। आज जनधन योजना के तीन साल पूरे हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जनधन योजना के तीन साल पूरे होने पर इसके लाभार्थियों को बधाई दी। इस अवसर पर पीएम मोदी ने इस योजना को गरीबों के लिए ऐतिहासिक पहल बताया। पीएम मोदी ने कहा कि आज जनधन योजना को तीन साल पूरे हो गए।

हम आपको बता दें कि मैं करोड़ों लोगों खास तौर से गरीबों को बधाई देता हूं, जिन्हें इस पहल से फायदा पहुंचा। मोदी ने अपने कार्यालय द्वारा जारी बयान में कहा, जनधन क्रांति गरीबों, दलितों व हाशिए के लोगों को वित्तीय मुख्यधारा में लाने का एक ऐतिहासिक आंदोलन है।

गौरतलब है कि मोदी ने कहा कि जनधन योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना, मुद्रा व स्टैंडअप इंडिया के जरिए हमने लाखों आकांक्षाओं को पंख दिए हैं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास गरीबों व हाशिए के लोगों के जीवन में गुणात्मक व परिवर्तनकारी बदलाव लाना है, जिसे मजबूती के साथ जारी रखा है।

Similar News