28 अगस्त को उपराष्ट्रपति करेंगे नेशनल टैलेंट सर्च पोर्टल की शुरुआत

Update: 2017-08-26 00:00 GMT

नई दिल्ली। पूरे देश के बच्चों को खेल अपनाने के मद्देनजर उचित मौका मुहैया कराने के लिए टैलेंट सर्च पोर्टल की लॉन्चिंग 28 अगस्त को होगी। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू इंदिरा गांधी स्टेडियम में विधिवत इस पोर्टल को लांच करेंगे। खेल मंत्री विजय गोयल ने शनिवार को उक्त जानकारी दी।

विजय गोयल ने यहां आयोजित एक प्रेसवार्ता में कहा कि इस पोर्टल का उद्देश्य देश के हर कोने से प्रतिभाशाली बच्चों को उचित मौका मुहैया कराना है ताकि वे खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के सपने को साकार कर सकें।

खेलमंत्री ने बताया कि बच्चे के प्रदर्शन और क्षमता की जानकारी (उसके वीडियो और फोटो) को अपलोड किया जाएगा जो बच्चों द्वारा, उनके माता पिता, रिश्तेदार, शिक्षकों और अन्य द्वारा किया जा सकता है। बच्चे की क्षमता की समीक्षा के बाद उसे भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) सेंटर के करीब विभिन्न परीक्षणों में भाग लेने का मौका दिया जाएगा, जो इसमें पास हो जाएंगे, उन्हें साई के ट्रेनिंग केंद्रों में भर्ती किया जाएगा। खेल मंत्रालय राज्य सरकार और अन्य को भी इस तरह के प्रतिभाशाली बच्चों को अपने केंद्रों में भर्ती करने के लिए राजी करेगा।

Similar News