इराकी सुरक्षाबलों ने किया सैन्य अभियान शुरू

Update: 2017-08-20 00:00 GMT

बगदाद। इराकी सुरक्षाबलों ने तल अफार शहर को इस्लामिक स्टेट के कब्जे से छुड़ाने के लिए आज एक व्यापक अभियान की शुरुआत की। प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी ने बताया कि अमेरिकी समर्थन प्राप्त इस अभियान का अगला लक्ष्य तल अफार शहर से इस्लामिक आतंकवादियों को बाहर खदेडऩा है।

बता दें कि श्री अबादी ने टेलीविजन पर प्रसारित अपने एक भाषण में आतंकवादियों को चेतावनी देते हुए कहा, आत्मसमर्पण करो अथवा मरने के लिए तैयार हो जाओ। मोसुल से 80 किलोमीटर दूर पश्चिम में स्थित तल अफार शहर लंबे समय से कट्टरपंथी सुन्नी विद्रोहियों का गढ़ रहा है।

गौरतलब है कि लेकिन जून में यह इस्लामिक स्टेट के कब्जे वाले इलाके से बाहर हो गया था। अमेरिकी और इराकी सेना के कमांडरों के अनुसार इस शहर में लगभग दो हजार आतंकवादी मौजूद हैं।

Similar News