SwadeshSwadesh

आरबीआई ने रिवर्स रेपो रेट में 0.25 की कटौती

Update: 2017-08-02 00:00 GMT


नई दिल्ली।
सरकार ने बुधवार को आरबीआई की नीतिगत ब्याज दरों में कटौती का स्वागत करते हुए कहा कि यह सतत विकास और स्थिर मुद्रास्फीति के लिए जरूरी मौद्रिक स्थिति की ओर बढ़ाया गया एक कदम है।

वित्त मंत्रालय की ओर से जारी आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चन्द्र गर्ग ने अपने बयान में कहा, ‘‘हमने एमपीसी के बयान और मुद्रास्फीति व विकास के प्रति दृष्टिकोण संबंधित उनके मूल्यांकन का संज्ञान लिया है। हम भारत की क्षमता के अनुरूप निरंतर वृद्धि और स्थिर, मध्यम मुद्रास्फीति के लिए जरूरी उचित वास्तविक मौद्रिक स्थिति की ओर बढ़ते महत्वपूर्ण कदम के रूप में 25 आधार अंक रेपो दर में कटौती का स्वागत करते हैं।

उल्लेखनीय है कि आरबीआई ने बुधवार को अपनी तीसरी द्वैमासिक मौद्रिक समीक्षा बैठक में नीतिगत ब्याज दरों रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में 25 आधार बिन्दुओं की कटौती की है।

Similar News