SwadeshSwadesh

एनसीईआरटी की किताबें नहीं होंगी महंगी

Update: 2017-08-02 00:00 GMT

नई दिल्ली। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने मीडिया में आई खबरों का खंडन करते हुए स्पष्ट किया है कि अगले शैक्षणिक सत्र से एनसीईआरटी की किताबों के मूल्य में संभावित वृद्धि की खबरें बेबुनियाद हैं।

एनसीईआरटी के निदेशक प्रो. ऋषिकेश सेनापति ने मंगलवार को मीडियों रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुछ तत्वों द्वारा ऐसी भ्रामक खबरें प्रचारित की जा रही हैं ताकि वह किताबों की कृत्रिम कमी पैदा कर मुनाफाखोरी कर लोगों का शोषण कर सकें।

एनसीईआरटी निदेशक ने स्पष्ट किया है कि पुस्तकों के मूल्य निर्धारण के संबंध में एनसीईआरटी ने किसी को कोई बयान नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि एनसीईआरटी की सभी पुस्तकें मुफ्त में डाउनलोड करने के लिए उसके पोर्टल पर उपलब्ध हैं।

उल्लेखनीय है कि एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकों की कीमतों में 30 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की संभावना जताई गई थी। इससे पहले वर्ष 2012 में एनसीईआरटी की किताबों के मूल्य में बढ़ोतरी हुई थी।

Similar News