आतंकी जसवंत को यूपी एटीएस ने उन्नाव से किया गिरफ्तार

Update: 2017-08-17 00:00 GMT

लखनऊ। आतंक निरोध दस्ता (एटीएस) द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत उन्नाव इलाके से बब्बर खालसा के एक और संदिग्ध आतंकी जसवंत सिंह उर्फ काला को गिरफ्तार किया है। इससे पहले एटीएस ने बलवन्त को गिरफ्तार करने में अहम सफलता हासिल की थी।

खुफिया जांच एजेंसियों की सूचना पर प्रदेश में छिपे आतंकवादियों को पकड़ने के लिए एटीएस अभियान चला रही है। इसी क्रम में गुरुवार को एटीएस ने उन्नाव के सोहरामऊ थानाक्षेत्र के भल्ला फार्म में छिपा बब्बर खालसा के आतंकी जसवन्त को गिरफ्तार करने में अहम सफलता हासिल की है।

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आतंकी की तलाश राजस्थान, पंजाब और दिल्ली पुलिस को थी। एटीएस आईजी असीम अरुण ने बताया कि पकड़े गए आतंकी बलवंत से पूछताछ में जसवंत के उन्नाव में छिपे होने की बात स्वीकारी गई थी। इसके बाद एटीएस ने कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार किया गया है। 2008 में देश द्रोह के मामले दिल्ली पुलिस ने उसे जेल भेजा था। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Similar News