SwadeshSwadesh

आईआईटी में 12 सितम्बर से शुरू होगा उद्घोष स्पोर्ट्स फेस्ट

Update: 2017-08-15 00:00 GMT

कानपुर। आईआईटी कानपुर अपने वार्षिक इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स फेस्टिवल उद्घोष-2017 का आयोजन करने जा रहा है। कार्यक्रम की शुभारंभ 12 से 15 अक्टूबर तक किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर पंजीकरण शुरू हो गया है।

पंजीकरण विवरण, घटना विवरण और अन्य विवरण डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटउद्घोशडॉटओआरजी के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। इस साल, पहली बार तैराकी और बॉडी बिल्डिंग भी शुरू किया गया है। वहीं अन्य कार्यक्रमों में हमेशा की तरह फुटबॉल, क्रिकेट, हॉकी, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, टेनिस, टेबल टेनिस, वेटलिफ्टिंग, पॉवरलिफ्टिंग, स्केटिंग, स्क्वैश, हैंडबॉल, कैरम और शतरंज जैसे सभी प्रमुख पेशेवर खेलों का आयोजन होगा।

एडवेंचर विलेज और कुछ विशेष उल्लेख के साथ धीमी साइकिल चालन, पंजा लड़ाना, सूमो कुश्ती को भी सम्मिलित किया गया है।इसके अलावा इस वर्ष टीम उद्घोष 10 सितंबर को कानपुर शहर में सबसे बड़ी मैराथन का आयोजन करने जा रही है, जिसमें 100 से अधिक कॉलेज भाग लेंगे और इसके लिए 50 से अधिक कॉलेज पहले ही पंजीकृत हो चुके हैं। कार्यक्रम आयोजनकर्ताओं की माने तो इस मौके पर खेल के अतिरिक्त, बॉलीवुड, अंतर्राष्ट्रीय सितारों और कलाकारों के आने की भी उम्मीद है। हालांकि अभी तक नामों का खुलासा नहीं किया गया है।

Similar News