SwadeshSwadesh

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी इस दिन मनाई जाएगी...

Update: 2017-08-11 00:00 GMT

स्वदेश वेब डेस्क। जी हाँ, भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर इस बार भक्तों में बडा संशय बना हुआ है। कुछ पंड़ितों का कहना है कि ये पर्व 14 अगस्त को मनाया जाए वहीं कुछ विद्वान इसे 15 को अगस्त का मान रहे हैं। आइए आपको बताते हैं श्री श्रीकृष्ण जन्माष्टमी किस दिन मनाई जानी चाहिए

हम आपको बता दें कि पौराणिक ग्रंथों के अनुसार, भगवान कृष्ण का जन्म भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में मध्यरात्रि को हुआ था। इस साल इसका शुभ दिन 14 अगस्त को होगा। 14 अगस्त सोमवार की शाम 7.45 बजे से मंगलवार की शाम 5.40 तक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मान्य रहेगी।

गौरतलब है कि 15 अगस्त की मध्यरात्रि में कृष्ण जन्म के समय न अष्टमी तिथि होगी और न रोहिणी नक्षत्र। शैवमत अनुसार 14 अगस्त सोमवार एवं वैष्णव मतानुसार 15 अगस्त मंगलवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी। इसी कारण कुछ लोग 14 अगस्त को तो कुछ 15 अगस्त को जन्माष्टमी मनाएंगे।

Similar News