SwadeshSwadesh

डब्ल्यूएचओ के नए राजदूत नियुक्त हुए मिल्खा सिंह

Update: 2017-08-11 00:00 GMT


नई दिल्ली।
महान भारतीय एथलीट मिल्खा सिंह को दक्षिण एशियाई क्षेत्र में शारीरिक गतिविधि के लिए डब्ल्यूएचओ का सद्भावना राजदूत नियुक्त किया गया है। वैश्विक स्वास्थ्य संगठन ने गुरूवार को इसकी पुष्टि की।

डब्लूएचओ दक्षिण-पूर्व एशिया के क्षेत्रीय निदेशक डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य के लिए फिटनेस संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा देना अहम है। मिल्खा सिंह जैसे महान एथलीट के इससे जुड़ने से इसे और कामयाबी मिलेगी।

उन्होंने कहा कि डब्लूएचओ सद्भावना राजदूत के रूप में मिल्खा डब्ल्यूएचओ दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की एनसीडी निवारण और नियंत्रण कार्य योजना को बढ़ावा देंगे।

उन्होंने कहा कि हर साल डब्ल्यूएचओ दक्षिण पूर्व एशिया में गैर संक्रामक बीमारियों से करीब 85 लाख मौतें होती है और ये सभी जीवनशैली से जुड़ी समस्याओं को लेकर है। नियमित व्यायाम से हृदय रोग, स्ट्रोक, मधुमेह और कैंसर जैसी बीमारियों के खतरे कम होते हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय रिपोर्ट के अनुसार 70 प्रतिशत लड़के, 80 प्रतिशत लड़कियां और लगभग 33 प्रतिशत वयस्कों में इन बीमारियों का होना अपर्याप्त शारीरिक गतिविधि है।W

Similar News