SwadeshSwadesh

भारत नेट योजना में जुड़ेंगी सभी ग्राम पंचायतें इंटरनेट से

Update: 2017-08-01 00:00 GMT


भोपाल।
भारत नेट योजना में प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ा जाएगा। पहले चरण में 173 विकासखंड की 12 हजार 690 ग्राम पंचायत को इंटरनेट से जोड़ने का कार्य जारी है। अभी तक 9390 ग्राम पंचायत में आप्टिकल फायबर लाइन डाली जा चुकी है।

द्वितीय चरण के लिए टेंडर डॉक्यूमेंट जल्द भेजे जाएंगे। पूरे प्रदेश में 935 ऑप्टिकल लाइन टर्मिनल (ओ.एल.टी.) और ग्राम पंचायत स्तर पर 23 हजार 319 ऑप्टिकल नेटवर्क टर्मिनल स्थापित किए जाएंगे। टर्मिनल को बिजली के साथ ही सोलर पेनल से भी जोड़ा जाएगा। द्वितीय चरण में 140 विकासखंड की 10 हजार 316 ग्राम पंचायत तक आप्टिकल फायबर लाइन डालने का कार्य भी समय-सीमा में पूरा किया जाएगा।

Similar News