SwadeshSwadesh

बारिश के समय मैकअप को किस तरह बनाए रखें जानिए......

Update: 2017-07-07 00:00 GMT


आज आधुनिक समय में मैकअप जीवन का एक मुख्य अंग बन गया हैं। खास तौर पर महिलाएं तो इसके बिना रहने की सोच भी नहीं सकती हैं। दूसरे से खूबसूरत और डिफरेंट दिखने के लिए कई तरह के महंगे प्रोडक्टों का उपयोग किया जा रहा हैं।

लेकिन बारिश के मौसम में मेकअप को बनाए रखना किसी जंग से कम भी नहीं हैं। आइए जाने कुछ ऐसे तरीके जिनको अपनाकर बारिश के मौसम में मैकअप को बरकरार रखा जा सकता हैं।

-बारिश के मौसम में जहां तक हो सके वाटरप्रूफ मेकअप उत्पादों का उपयोग करना चाहिए।
-जहां तक हो सके लिपस्टिक, मस्कारा और लाइनर का दो कोट लगाएं, ताकि ये अधिक देर तक टिकी रह सकें।
-किसी भी उत्पाद को खरीने से पहले यह अवश्य देखे ले कि वह वाटरप्रूफ है या नहीं। साथ ही वह कितने समय तक टिके रहेगा।
-जहां तक हो सके बारिश के मौसम में पाउडर ब्लश की जगह क्रीम ब्लश का उपयोग करें। अगर आप थोड़ा और कलर व उभार चाहती हैं तो क्रीम ब्लश के ऊपर से पाउडर ब्लश लगाएं, ताकि यह आपके गालों पर अधिक समय तक टिका रहेगा।

Similar News