SwadeshSwadesh

रेनो ने सात प्रतिशत की कटौती की अपने वाहनों में

Update: 2017-07-06 00:00 GMT


नई दिल्ली।
फ्रांस की कार कंपनी रेनो ने भारत में अपने वाहनों के दाम में सात प्रतिशत की कटौती की आज घोषणा की। यह कटौती 5,200 रुपये से लेकर 1.04 लाख रुपये के बीच है। कंपनी ने माल एवं सेवा कर (जीएसटी) का लाभ ग्राहकों को देने के लिये यह कदम उठाया है।

हम आपको बता दें कि कंपनी ने हैचबैक क्विड क्लाइंबर एएमटी के दाम में 5,200 से लेकर 29,500 रुपये तक, एसयूवी डस्टर आरएक्सजेड एडब्ल्यूडी की कीमत 30,400 से 1,04,700 रुपये तथा लॉजी स्टेपवे आरएक्सजेड के मूल्य में 25,700 से 88,600 के बीच कटौती की है।  
          
रेनो इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) तथा प्रबंध निदेशक सुमित साहनी ने एक बयान में केहमने ग्राहकों को जीएसटी का लाभ देने का फैसला किया है। यह पहले ग्राहक के हमारे रूख को प्रतिबिंबित करता है़।  उन्होंने कहा कि जीएसटी का क्रियान्वयन सरकार की बड़ी उपलब्धियों में से एक है जिसका मकसद और व्यापार अनुकूल माहौल तैयार करना है।

Similar News