SwadeshSwadesh

जीएसटी की दरों के अनुसार उपभोक्ताओं को मिल रहा फायदा तो करें शिकायत - पासवान

Update: 2017-07-06 00:00 GMT


नई दिल्ली।
देश में जीएसटी लागू होने के 6 दिन बाद भी लोगों में कीमतों को लेकर अभी भी असमंजस बरकरार है। कुछ दुकानदार इसका फायदा भी उठा रहे हैं। नए कर सिस्टम को लेकर काफी शिकायतें भी मिल रही है। जिसके बावजूद दुकानदार पुरानी चीजों पर नई जीएसटी रेट लगाकर मुनाफा ज्यादा कमा रहे हैं।

हम आपको बता दें कि अगर जिन चीजों पर टैक्स कम हुआ है, जीएसटी के बाद उसकी कीमत तो कम होनी चाहिए लेकिन कई दुकानदारों ने नए जीएसटी रेट पर सामान बेचना अभी शुरू नहीं किया है और लगातार लोगों को चूना लगा रहे हैं। लोग भी जानकारी ना होने के अभाव में ज्यादा ज्यादा पैसा चुकाने को मजबूर है।

जानकारी मिल रही है कि तमाम शिकायतों के बाद ही खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री ने सा‌फ तौर कंपनियों और दुकानदारों को नई कीमतों के अनुसार ही सामान बेचने के निर्देश भी जारी कर दिए है।

उपभोक्ता मंत्री पासवान ने कहा है कि बहुत जल्द से जल्द एक हेल्प लाइन शुरू किया जाएगा, जहां ग्राहक इस बात की शिकायत कर सकते है। वहीं बिना एमआरपी रेट या इससे ज्यादा बेचने पर भी कार्रवाई हो सकती है।

Similar News