SwadeshSwadesh

शास्त्री भवन लगी आग पर पाया काबू

Update: 2017-07-31 00:00 GMT


नई दिल्ली।
दिल्ली के शास्त्री भवन की छठी मंजिल पर सोमवार सुबह अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही लोकल पुलिस व दमकल विभाग की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। दमकल विभाग के अनुसार सोमवार सुबह करीब 9.45 बजे सूचना मिली की शास्त्री भवन की छठी मंजिल पर आग लग गई है। सूचना मिलते ही दमकल की एक-एक कर करीब पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार आग कमरे में रखे फर्नीचर में लगी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि आग शॉट सर्किट के कारण लगी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

***

और पढ़े...

पुलवामा में सेना ने मार गिराए आतंकियों की हुई पहचान

श्रद्धालुओं का 31वां जत्था बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रवाना

विजय रूपाणी ने कहा - कांग्रेस पार्टी पुत्र मोह की वजह से डूब रही है

Similar News