SwadeshSwadesh

अर्जुन ने कहा ,डैडी फिल्म से मुझे सबकुछ मिला रचनात्मक रूप से

Update: 2017-07-03 00:00 GMT


मुंबई।
बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल का कहना है कि वह अपनी आने वाली फिल्म डैडी को लेकर रचनात्मक रूप से संतुष्ट हैं। इस फिल्म से मुझे सबकुछ मिल गया है

अर्जुन रामपाल ने बताया कि अपने करियर के दौरान कई फिल्मों में अभिनय किया है, लेकिन वह पहली बार वास्तविक जीवन पर आधारित फिल्म कर रहे हैं। फिल्म डैडी गैंगस्टर अरुण गवली पर है।

अर्जुन रामपाल ने कहा , मुझे लगता है कि एक अभिनेता के रूप में मैंने किसी भी किरदार को वास्तविक रूप से निभाने की कोशिश की है। चाहे वह ‘रॉक ऑन‘ , ‘राजनीति’ या ‘कहानी-2’ हो.. एक अभिनेता के रूप में मैंने उन किरदारों को उतना वास्तविक रूप में निभाने की कोशिश की है जितना संभव हो सका, लेकिन आप जानते हैं कि यह लेखन और कहानी पर भी निर्भर करता है।

अर्जुन ने कहा , इस फिल्म से मुझे सबकुछ मिल गया है, तो इसलिए मैं कहूंगा कि‘डैडी’ने रचनात्मक रूप से मुझे संतुष्ट किया है। गवली के व्यक्तित्व की तरह ही फिल्म की कहानी भी जटिल और रहस्यमयी है, इसलिए एक रचनात्मक शख्स के रूप में उन्हें लगा कि लोगों को इस कहानी के बारे में पता चलना चाहिए। यह फिल्म 21 जुलाई को रिलीज हो रही है।

Similar News