SwadeshSwadesh

आईडिया जल्द शुरू कर सकती है 4g वोएलटीई

Update: 2017-07-29 00:00 GMT


स्वदेश वेब डेस्क।
जी हाँ, बाजार में बेहतर व कम दाम में 4g सर्विस देने की जैसी होड सी लग गई है। बता दें वोएलटीई सर्विस की शुरुआत करने वाली रिलायंस जियो ने जहा टेलीकॉम कंपनी में प्रतिस्पर्धा का दौर पैदा कर दिया है।  वही अब अन्य टेलीकॉम कंपनियों द्वारा अपने टेरिफ प्लान को सस्ता किया जा रहा है।  साथ ही हर रोज नए नए प्लान को लांच किया जा रहा है। ऐसे में जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने जहा वोएलटीई सर्विस पर काम किया है। वही अब आईडिया भी अपनी वोएलटीई सर्विस लेकर आ सकती है।

बता दें कई टेलीकॉम कंपनी आईडिया के बारे में जानकरी मिली है कि आईडिया वोएलटीई सर्विस पर काम कर रही है, जिसके चलते इसे जल्दी ही बाजार में लाया जायेगा। इसके आ जाने से 2300 मेगा हर्ट्ज और 2500 मेगा हर्ट्ज  स्पेक्ट्रम बैंड की मदद से भारत के कुछ प्रमुख बाजारों में आइडिया की 4G क्षमता को बढ़ावा मिलेगा।

इसके बारे में टेलीकॉम कंपनी आईडिया ने कहा है। कि साल 2018 के शुरुआत तक वह वॉयस ओवर एलटीई (वोएलटीई) सर्विस को 4G एलटीई  नेटवर्क पर शुरू किया जाएगा। जिससे जियो को टक्कर मिलेगी।

Similar News