SwadeshSwadesh

मनमोहन सिंह और थल सेनाध्यक्ष ने राष्ट्रपति से की मुलाकात

Update: 2017-07-28 00:00 GMT


नई दिल्ली।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत सहित कई नेताओं ने गुरुवार को नवनिवार्चित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से शिष्टाचार भेंट की।

पूर्व प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति को गुलदस्ता देकर अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की। शपथ ग्रहण समारोह के बाद मनमोहन सिंह की राष्ट्रपति के साथ यह पहली मुलाकात थी।

राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक ट्वीट के अनुसार डॉ. सिंह और जनरल रावत के अलावा मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योति, मणिपुर की राज्यपाल डॉ. नजमा हेपतुल्ला और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने भी राष्ट्रपति से शिष्टाचार भेंट की और गुलदस्ता देकर उनका अभिवादन किया।

***

और पढ़े...

राजद समर्थकों ने गांधी सेतु पर जाम लगाया

राहुल ने कहा - नीतीश ने दिया धोखा, स्वार्थ के चलते तोड़ा महागठबंधन

सुशील मोदी बोले - बिहार का विकास हमारी प्राथमिकता

 

Similar News