SwadeshSwadesh

यूरोपीय दौरे के लिए मनप्रीत सिंह को मिली इंडिया हॉकी टीम की कमान

Update: 2017-07-28 00:00 GMT


नई दिल्ली।
आगामी 9 अगस्त से शुरू हो रहे बेल्जियम और नीदरलैंड के यूरोप दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय पुरूष हॉकी टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम की कमान मनप्रीत सिंह को सौंपी गई है, जबकि चिंगलेन्साना सिंह को उपकप्तान बनाया गया है।

हॉकी इंडिया ने शुक्रवार को दौरे के लिए एक युवा टीम का चयन किया है और विश्व लीग सेमीफाइनल में भाग लेने वाले कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया है। इस दौरे से 6 खिलाड़ी अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर की शुरूआत करेंगे।जिसमें गोलकीपर सूरज करकेरा भी शामिल हैं।

टीम में जूनियर विश्व कप हीरो रहे वरुण कुमार, दिपशन तिर्की, निलाकांत शर्मा, गुरुजंत सिंह और अरमान कुरैशी को शामिल किया गया है। प्रतिभाशाली डिफेंडर और ड्रैग फ्लिकर अमित रोहिदास, जिन्होंने हॉकी इंडिया लीग में कलिंगा लांसर्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था, उनको भी टीम में जगह मिली है। दौरे पर जाने से पहले टीम 5 अगस्त तक राष्ट्रीय शिविर में हिस्सा लेगी।

टीम इस प्रकार है-

आकाश अनिल चिकते, सूरज करकेरा, दीपस तिर्की, कोठजीत सिंह, गुरिंदर सिंह, अमित रोहिदास, वरुण कुमार, एसके उथप्पा, हरजीत सिंह, मनप्रीत सिंह (कप्तान), चिंगलेन्साना सिंह (उपकप्तान), सुमित, निलकांत शर्मा, मनदीप सिंह, रमनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, गुरुजंत सिंह और अरमान कुरैशी।


Similar News