SwadeshSwadesh

सुशील मोदी बोले - बिहार का विकास हमारी प्राथमिकता

Update: 2017-07-27 00:00 GMT


पटना।
राष्ट्रीय जन तांत्रिक गठबंधन की सरकार में भारतीय जनता पार्टी के कोटे से मंत्री पद की शपथ लेने के बाद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार का विकास उनकी पहली प्राथमिकता है।

शपथ लेने के बाद संवाददाताओं के साथ बातचीत करते हुए सुशील मोदी ने गुरुवार को कहा कि सदन में विश्वास मत हासिल करने के बाद विभागों का बंटवारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विश्वास मत के बाद ही यह तय किया जाएगा के किसे कौन सा विभाग दिया जाना है।

सुशील मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यह तय करेंगे के मंत्रिमंडल में किसे-किसे शामिल करना है।

बिहार के पूर्व संसदीय कार्य मंत्री और नीतीश कुमार के करीबी श्रवण कुमार ने शपथ ग्रहण समारोह के बाद कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार बनने से बिहार की जनता खुश है। उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि नीतीश कुमार ने भ्रष्टाचार के साथ कोई समझौता नहीं किया और इसके खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखते हुए मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने का भी साहस दिखाया।

Similar News