राजद समर्थकों ने गांधी सेतु पर जाम लगाया

Update: 2017-07-27 00:00 GMT


पटना।
बिहार के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम से नाराज राजद समर्थकों ने पटना में महात्मा गांधी सेतु पर जाम लगा दिया है।

बता दें कि नीतीश कुमार के इस्तीफे के तुरंत बाद राजद सक्रिया हो गया और सड़क पर उतर आया। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद के पांच नेताओं ने रातभर धरना दिया और राज्यपाल से मिले। इधर, सुबह 10 बजे नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे हैं और उधर बिहार में कई जगह राजद विरोध प्रदर्शन करने में लगा है।

राजद कार्यकर्ताओं ने वैशाली में महात्मा गांधी सेतु को जाम कर दिया। नीतीश कुमार के इस्तीफे से नाराज राजद कार्यकर्ताओं ने तेरसिया के मुखिया पुत्र पंकज कुमार के नेतृत्व में महात्मा गांधी सेतु को सुबह चार बजे से जाम कर दिया है।

राजद ने नीतीश के खिलाफ विश्वासघात दिवस मनाने का ऐलान किया और आज पूरे बिहार में विरोध मार्च निकालने का फैसला किया है।

गौरतलब है कि बुधवार शाम को बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया। नीतीश कुमार ने गठबंधन की सरकार तोड़कर नई सरकार बनाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा- जो हालात बिहार में बन रहे थे ऐसे में वहां काम करना मुश्किल हो रहा था। इसलिए ये कदम उठाया। इसपर लालू यादव ने कहा, पहले से ही सब सेट था नीतीश ने हमें धोखा दिया है।

Similar News