SwadeshSwadesh

अगस्त में ब्लैकबेरी का नया स्मार्टफोन होगा लांच, जानिए क्या है इसके फीचर्स

Update: 2017-07-26 00:00 GMT


स्वदेश वेब डेस्क।
कनाडा की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ब्लैकबेरी जल्दी ही भारत में अपना ब्लैकबेरी केयोने स्मार्टफोन को लांच करने वाली है। जिसके बारे में पता चला है। कि ब्लैकबेरी अपने ब्लैकबेरी केयोने स्मार्टफोन को 1 अगस्त को लांच करेगी. इस फोन की पहली झलक फरवरी में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में दिखाई गयी थी। जिसके बाद इसे भारत में लांच किया जाना है। ब्लैकबेरी केयोने  को कंपनी के हार्डवेयर पार्टनर टीसीएल ने तैयार किया है, साथ ही इसमें फिजिकल की-बोर्ड भी उपलब्ध है।


ब्लैकबेरी केयोने  स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें 4.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दिए जाने के साथ क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू, एंड्रॉयड नूगट 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम, 3GB रैम, 32GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है।

फोटोग्राफी के लिए ब्लैकबेरी केयोने स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का सोनी  आईएमएक्स 378 सेंसर वाला रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए 3,505एमएच की बैटरी दिए जाने के साथ तेजी से बैटरी चार्ज करने के लिए बूस्ट फीचर भी दिया गया है।

Similar News