SwadeshSwadesh

असम मुठभेड़ में आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी

Update: 2017-07-25 00:00 GMT


नई दिल्ली।
असम के कोकराझार में मंगलवार सुबह आतंकियों ने आर्मी टीम पर गोलीबारी कर दी। जवाबी कार्यवाही में सेना ने एक आतंकी को मार गिराया। मौके से सेना को एक एके 47 सहित भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद मिला है। इन गोला बारूद को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आतंकी किसी बड़े हमले की फिराक में थे।

जानकारी के मुताबिक डिफेंस स्पोक्सपर्सन ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि सेना को इंटेलिजेंस इनपुट मिले थे। जिसके आधार पर आर्मी और असम पुलिस ने कोकराझार में सोमवार रात को एक ज्वाइंट ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान सुबह करीब 6 बजे आतंकियों ने आर्मी टीम पर गोलीबारी करना शुरू कर दी।

गौरतलब है कि सेना ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्यवाही में एक आतंकी को मार गिराया। स्पोक्सपर्सन के हवाले से जानकारी मिली कि सेना को घटनास्थल से एक एके 47 रायफल सहित बड़ी संख्या में हथियार और गोलाबारूद बरामद हुआ है। सेना ने ऑपरेशन में तेजी करते हुए पुरे इलाके कि घेराबंदी करते हुए आतंकियों को चारो तरफ से घेर लिया है।

***

और पढ़े...

लोकनायक भवन में स्थित आयकर विभाग की कैंटीन में लगी आग, कोई हताहत नहीं

हवाला फंडिंग मामला : एनआईए ने 7 अलगाववादी नेताओं को किया गिरफ्तार, श्रीनगर से लाएंगे दिल्ली

इसरो के पूर्व अध्यक्ष उडुपी रामचंद्र राव अब नहीं रहे

Similar News