SwadeshSwadesh

हवाला फंडिंग मामला : एनआईए ने 7 अलगाववादी नेताओं को किया गिरफ्तार, श्रीनगर से लाएंगे दिल्ली

Update: 2017-07-24 00:00 GMT


नई दिल्ली।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकवादियों को फंडिंग करने के आरोप में सात अलगाववादी नेताओं को श्रीनगर में गिरफ्तार किया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को गिरफ्तार होने वाले हुर्रियत नेताओं में जो बड़े नाम सामने आ रहे हैं उनमें, बिट्टा कराटे, नईम खान और शहीद-उल-इस्लाम, अल्ताफ फंटूस, अयाज अकबर, पीर सैफुल्ला और राजा मेहराजुद्दीन शामिल हैं। फिलहाल एनआईए की कार्रवाई जारी है।

जानकारी मिल रही है कि एनआईए इन इन सातों को श्रीनगर से दिल्ली ला कर पूछताछ करेगी।

एनआईए ने हवाला फंडिंग मामले में एफआईआर दर्ज की थी। जाँच में एजेंसी ने नईम खान, बिट्टा कराटे, जावेद बाबा सहित दूसरे लोगों के खिलाफ जांच शुरु की। अब इस जांच में एनआईए को पुख्ता सबूत मिले तो गृह मंत्रालय के लिखित आदेश के बाद एनआईए ने मामला दर्ज करते हुए अपनी बड़ी जांच शुरू की।
एफआईआर में कहा गया है कि केंद्र सरकार से सूचना मिली है कि हिज्बुल मुजाहिदीन, लश्कर-ए-तैयबा और अन्य आतंकी संगठनों की मिलीभगत से हुर्रियत कॉन्फ्रेंस कई गैरकानूनी और हवाला चैनल के जरिए पैसे ले रहा है, जिसका इस्तेमाल कश्मीर घाटी को अशांत बनाए रखने के लिए होता है।

Similar News