SwadeshSwadesh

अमिताभ बच्चन का यूनीसेफ के एम्बेसडर के रुप में 2 साल बढ़ा कार्यकाल

Update: 2017-07-24 00:00 GMT


नई दिल्ली।
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन यूनिसेफ के गुडविल राजदूत भी हैं जिनका कार्यकाल 2 वर्ष के लिए और बढ़ा दिया गया है।

अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में बताया कि देश में पोलियो अभियान की सफलता को देखते हुए यूनिसेफ ने उनका यह कार्यकाल बढ़ाया है। वर्तमान में वह टेलीविजन पर बच्चों को 5 वर्ष में 7 टीके लगवाने और स्वच्छ भारत अभियान के प्रति देशवासियों को जागरूक कर रहे हैं।

ट्विटर पर लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए उनके दीर्घायु और स्वस्थ रहने की कामना की है और उन्हें देश का गौरव बताया। लोगों ने देश के लिए विभिन्न अभियानों से जुड़कर कामकाज करने के लिए उनका शुक्रिया भी अदा किया है।

महान फिरकी गेंदबाज और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी ने अमिताभ बच्चन के दीर्घायु होने की प्रार्थना करते हुए कहा कि मानवीय सेवा करने के लिए उन्हें भगवान और अधिक शारीरिक व मानसिक शक्ति प्रदान करें।
गौरतलब है कि 74 वर्षीय अमिताभ बच्चन विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के गुडविल एम्बेसडर भी हैं।

Similar News