सैनिक स्कूलों की तर्ज पर अन्य स्कूलों का भी होगा विकास

Update: 2017-07-23 00:00 GMT


नई दिल्ली ।
केंद्र सरकार शिक्षा को लेकर अब नए कदम उठाने जा रही है। मोदी सरकार अब सैनिक स्कूल की तर्ज पर देश के अन्य विद्यालयों के विकास की योजना बना रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय से इस संबंध में कहा है कि वह ये सुनिश्चित करे कि सैनिक स्‍कूलों के मॉडल जैसे ही अन्‍य सभी स्‍कूलों को विकसित किया जाए। इतना ही मनहीं, पीएमओ ने एक बैठक भी बुलाई और एचआरडी मंत्रालय को इसके लिए आवश्‍यक निर्देश जारी किये।

पीएमओ ने एचआरडी मंत्रालय से कहा है कि, वह देश भर के स्‍कूलों में सैनिक स्‍कूलों की तरह फीचर एड करे। इनमें केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय को अपडेट करना शामिल है। पीएमओ ने सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन से भी इस बाबत बात की है, जिससे देश के करीब 20 हजार प्राइवेट स्‍कूल जुड़े हैं।
पीएमओ का कहना है कि इस कदम से बच्‍चों का संपूर्ण विकास हो सकेगा। इस तरह का कदम उठाने की बात पहली बार पिछले साल अक्‍टूबर माह में सेंट्रल एडवाइजरी बोर्ड ऑफ एजुकेशन की 64वीं मीटिंग में उठी थी।

Similar News