SwadeshSwadesh

बारिश के मौसम में भी बनाए अपने बालों को हैल्थी

Update: 2017-07-23 00:00 GMT


स्वदेश वेब डेस्क।
मौसम में परिवर्तन आने पर इसका असर सबसे ज्यादा हमारी त्वचा और बालो पर पडता है। खासकर मानसून में ये समस्याए सबसे ज्यादा हो जाती है। बारिश के मौसम में बाल ऑयली हो जाते है। जिसके कारण उनमे चिपचिपापन आ जाता है। और इन्ही सब की वजह से बाल कमजोर होकर झड कर टूटने लगते है। इसके अलावा कभी-कभी डैंड्रफ की भी समस्या हो जाती है। इसलिए अगर मानसून में भी अपने बालो को हैल्थी और ब्यूटीफुल रखना चाहती है। इन टिप्स को फॉलो करे
 
सामग्री :- 1 कप शहद,1 कप बादाम का तेल ,1 कप कैमोमाइल की पत्तियां (पीसी हुई)

ऐसे करें उपयोग :- सबसे पहले कैमोमाइल की पत्तियों को पीस ले। अब इसमें शहद और बादाम का तेल मिलाये। अब इस पेस्ट को अपने बालों की जड़ो में लगाए। 1 घंटे तक इसे ऐसे ही लगे रहने दे.फिर शैंपू से बालों को धो लें। अगर आप को महीने में 4 बार इसे अपने बालो में इस्तेमाल करेंगे तो बालों की ग्रोथ अच्छी होगी और उनका झड़ना भी बंद हो जाएगा।

***

और पढ़े...

बारिश के समय मैकअप को किस तरह बनाए रखें जानिए......

त्वचा को गोरा और सुन्दर कैसे बनाये जानिए.....

ऐसे बनाये अपनी आँखों को और भी सुन्दर

 

Similar News