SwadeshSwadesh

ऑयली त्वचा से पाएं छुटकारा ...जानिए उपाए

Update: 2017-07-22 00:00 GMT


स्वदेश वेब डेस्क।
जी हाँ, हर किसी की त्वचा अलग अलग तरह की होती है। किसी की नार्मल, किसी की ड्राई तो किसी की ऑयली। बता दें कि ऑयली त्वचा हमेशा चिपचिपी रहती है और ऑयली त्वचा पर पिम्पल्स भी बहुत होते हैं। इतना ही नहीं ऑयली त्वचा होने पर चेहरे पर मेकअप देर तक नहीं टिक पाता है। आज हम कुछ ऐसे टिप्स लाये हैं जिन्हे अपनाकर आप ऑयली त्वचा से छुटकारा पा सकते हैं।

तो आइये जानते हैं इन टिप्सों के बारे में...

-ग्लिसरीन और गुलाब को आपस में मिलाकर अपने चेहरे की हल्के हाथो से मसाज करने से त्वचा से एक्स्ट्रा आयल निकल जाएगा।

-निम्बू का रास लगाकर ऑयली त्वचा से छुटकारा पाया जा सकता है। इसके लिए नींबू के रस को अपने पुरे चेहरे पर अच्छे से  लगाएं। जब ये अच्छे से सूख जाये तो ठन्डे पानी के साथ धो लें।

-ऑयली त्वचा की समस्या से छुटकारा पाने के लिए दूध को हल्का सा गर्म करके उसमे थोड़ी सी सूजी मिला ले और अच्छे से पेस्ट बना ले। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। आधे घंटे बाद चेहरे को धो लें।

Similar News