अमित शाह के संवाद के दौरान सांसद सांवरलाल जाट की तबीयत बिगडी

Update: 2017-07-22 00:00 GMT


जयपुर।
बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सांसद-विधायकों से संवाद कर रहे थे।

हम आपको बता दें कि कार्यक्रम के दौरान भाजपा के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सांवरलाल जाट की तबीयत अचानक बिगड़ गई। हार्ट अटैक आने पर वे बेहोश होकर गिर गए। इस दौरान भाजपा के कार्यक्रम प्रबंधकाें की अव्यवस्था नजर आई। मुख्यालय के बाहर कोई एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं की गई थी। खुद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को मुख्यालय से बाहर आकर व्यवस्था करनी पड़ी। आनन-फानन में एंबुलेंस बुलाई गई और सांसद सांवरलाल जाट को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी एसएसएम अस्पताल पहुंची और जाट की तबीयत पर नजर रखे हुए हैं। इधर पता चला है कि जाट की तबीयत गंभीर है। वे बेहोश है। डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में जुटे हैं।

Similar News