SwadeshSwadesh

एमटीए के नियमों में परिवर्तन, 26 अगस्त को होंगे चुनाव

Update: 2017-07-20 00:00 GMT

अब दस वर्ष से कम नौकरी वाले चिकित्सक नहीं लड़ सकेंगे चुनाव



ग्वालियर। गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय में चिकित्सकों के हित के लिए काम करने वाली संस्था मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के चुनाव को लेकर लम्बे समय से कई चिकित्सक द्वारा मांग की जा रही थी। इसको लेकर एमटीए की बैठक आयोजित की गई, जिसमें निर्णय लिया गया कि अब दस वर्ष से कम नौकरी वाले चिकित्सक चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। जिस कारण कई ऐसे चिकित्सकों की उम्मीद पर पानी फिर गया है, जो चुनाव लड़ने की आस लगाए बैठे हुए थे। जानकारी के अनुसार बुधवार को एमटीए की जनरल बॉडी मीटिंग आयोजित की गई, बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अब ऐसे चिकित्सक एमटीए के अध्यक्ष व सचिव पद के लिए चुनाव नहीं लड़ सकेंगे जिनका शासकीय सेवाकाल अभी तक दस वर्ष से कम है। इस पर कुछ चिकित्सकों ने विरोध करते हुए कहा कि इससे पहले पांच वर्ष तक की नौकरी वाले चिकित्सक इस चुनाव में खड़े हो सकते थे। लेकिन बाद में इस निर्णय को सभी चिकित्सकों ने मान लिया। इसके साथ ही चुनाव कराने के लिए डॉ. अक्षय निगम को चुनाव अधिकारी व डॉ. धर्मेन्द्र तिवारी को सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। चुनाव के लिए चिकित्सक 11 अगस्त तक अपना नामांकन भर सकते हैं, इसके बाद 26 अगस्त को चुनाव कराए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि विगत दो वर्षों से एमटीए के चुनाव नहीं कराए गए थे और डॉ. सुनील अग्रवाल अध्यक्ष व डॉ. संजय धवले सचिव के पद पर जमे हुए थे। इतना ही नहीं एमटीए के चुनाव को लेकर जब अस्पताल के ही कुछ चिकित्सकों में विरोध हुआ तो डॉ. अग्रवाल ने जुलाई के पहले सप्ताह में ही चुनाव कराने की बात कही थी।

Similar News