SwadeshSwadesh

उपराष्ट्रपति चुनाव : वेंकैया नायडू ने भरा नामांकन, पीएम मोदी सहित कई बडे नेता रहे मौजूद

Update: 2017-07-18 00:00 GMT


नई दिल्ली। एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार एम वेंकैया नायडू ने आज नामांकन दाखिल किया। वेंकैया नायडू ने अपना पर्चा दाखिल करने के लिए पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार, डॉ हर्षवर्धन, एनडीए के सहयोगी, एलजेपी के नेता रामविलास पासवान, शिवसेना के संजय राउत, आरपीआई रामदास अठावले भी रहे।  

हम आपको बता दें कि इस दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी मौजूद रहे। इसके बाद पीएम मोदी ने स्वयं उनका हाथ पकड़कर उन्हें सबसे आगे बुलाया। इसके बाद आडवाणी ने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया।

बताया जा रहा है कि पहले उन्होंने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया। जिस दौरान नायडू के कागजों की जांच की जा रही थी। उस समय पहली लाइन में मुरली मनोहर जोशी, लाल कृष्ण आडवाणी, वेंकैया नायडू, पीएम मोदी, अमित शाह, सुषमा स्वराज और अरुण जेटली बैठे दिखे। वेंकैया नायडू ने दो सेट में नामांकन दिया। एक सेट में पीएम मोदी प्रस्तावक, राजनाथ अनुमोदक और दूसरे सेट में अरुण जेटली प्रस्तावक, सुषमा स्वराज अनुमोदक रहे। उप राष्ट्रपति पद के लिये मतदान 5 अगस्त को होगा।

Similar News