SwadeshSwadesh

रेलवे के स्टोर से नैरोगेज की पटरी चुराकर बना रहा था घर

Update: 2017-07-18 00:00 GMT

आरपीएफ ने मुखबिर की सूचना पर की कार्रवाई


ग्वालियर। रेलवे के स्टोर में रखी नैरोगेज की पटरी चुराकर अपने घर में पाटौर बनवा रहे एक युवक को आरपीएफ ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को आरपीएफ ने युवक को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रोज आरपीएफ एसआई एमएस यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्वालियर भिंड रेल लाइन के असोखर रेलवे स्टेशन के पास बने हॉल्ट स्टेशन से एक युवक नैरोगेज की दो पटरी चोरी कर अपने घर ले गया है। जिसके बाद सूचना मिलते ही आरपीएफ स्टॉफ ने ग्राम रजपुरा जिला भिंड की घेराबंदी कर सर्वेश सिंह राजपूत पुत्र राजेन्द्र सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सर्वेश ने बताया कि वह उन पटरियों से अपने घर पर टीनशेड बनवा रहा था। साथ ही आरपीएफ ने आरोपी के कब्जे से दो नग 19-19 मीटर की दो नैरोगेज पटरियां बरामद की हैं। सोमवार को आरपीएफ ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। 

Similar News