SwadeshSwadesh

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा - जीएसटी मतलब 'ग्रोइंग स्ट्रॉन्गर टूगेदर'

Update: 2017-07-17 00:00 GMT


नई दिल्ली। आज से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जीएसटी की वजह से संसद में नई उमंग है। पीएम मोदी ने कहा कि जीएसटी का मतलब है एक साथ काम करना। पीएम मोदी ने कहा कि जीएसटी का मतलब 'गोइंग स्ट्रोंगर टुगेदर' है, एक ससथ मजबूती से बढना जीएसटी है। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि जब सारे दल मिलकर काम करते हैं तो वह राष्ट्रहित में होता है।

ज्ञातव्य है कि इस बार संसद का मानसून सत्र हंगामेदार रहने का अनुमान मानसून सत्र में सत्ता पक्ष को घेरने के लिए विपक्ष ने भी रणनीति तैयार कर ली है। माना जा रहा है कि मानसून सत्र के दौरान विपक्ष किसान, कश्मीर, चीन, गोरक्षक और जीएसटी समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरेगा। ज्ञातव्य है कि मानसून सत्र के पहले दिन सदन में कोई विधायी काम नहीं होगा।

जानकारी मिली है कि आज संसद में दिवंगत हुए दो सदस्यों लोकसभा सदस्य व अभिनेता विनोद खन्ना और राज्यसभा सदस्य व पू्र्व केंद्रीय मंत्री अनिल माधव दवे को श्रद्धांजलि देकर कार्यवाही स्थगित हो जाएगी। बता दें कि इन दोनों नेताओं का पिछले दिनों निधन हो गया था।

Similar News