SwadeshSwadesh

जियो के धन धना धन पैक में क्या हुआ फेरबदल, जानिए.......

Update: 2017-07-11 00:00 GMT


नई दिल्ली।
मुकेश अंबानी की टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने 15 जुलाई को धन धना धन ऑफर खत्म होने से पहले दो नए प्लान लॉन्च कर दिए हैं। जियो ने मंगलवार को पोस्टपेड और प्रीपेड टैरिफ रिवाइज करते हुए वैलिडिटी और डेटा में बदलाव किए हैं। रिलायंस जियो के मुताबिक अब 309, 349 और 509 के रिचार्ज की वैलिडिटी बदलते हुए 56 दिन हो गई है। जियो के धन धना धन पैक में बदलाव करते हुए जियो ने 2 जीबी डेटा 56 दिनों के लिए कर दिया है। उसी तरह 999 रुपए के प्लान में 120 जीबी डेटा 120 दिनों के लिए मिल रहा था लेकिन अब 999 रुपए में 90 दिनों के लिए 90 जीबी डेटा ही मिलेगा।

पहले 509 का रिचार्ज करने पर यूजर्स को रोजाना 2 जीबी डेटा 84 दिनों के लिए मिल रहा था। पोस्टपेड प्लान्स में भी जियो ने ऐसी ही बदलाव किए हैं। 3 महीने का प्लान अब केवल 399 रुपए के रिचार्ज में ही मिलेगा। बाकी सभी बड़े प्लान में वैलिडिटी को कम कर दो महीने कर दिया गया है। हालांकि प्रीपेड और पोस्टपेड कस्टमर्स के लिए कंपनी ने 349 और 399 रुपए के नए प्लान जोड़े हैं। 349 रुपए के प्लान में 10+10 जीबी डेटा 54 दिनों के लिए मिलेगा और पोस्टपेड कस्टमर को इतना डेटा दो महीने के लिए मिलेगा।

इस प्लान में डेली यूज की कोई लिमिट नहीं होगी। 399 रुपए के नए प्लान में 84 जीबी डेटा 84 दिनों के लिए मिलेगा। प्रीपेड यूजर्स को इस प्लान में डेली यूज की लिमिट 1 जीबी होगी। पोस्टपेड यूजर्स को 3 महीने के लिए 90 जीबी डेटा मिलेगा और रोजाना यूज की लिमिट 1 जीबी होगी।

कुछ इस तरह है जिओ प्रीपेड प्लान-

19 रुपये- इसमें प्राइम यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 200 MB 4जी डाटा और अनलिमिटेड एसएमएस दिए जाएंगे। वहीं, नॉन-प्राइम यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 एमबी 4जी डाटा और अनलिमिटेड एसएमएस दिए जाएंगे। इस प्लान की वैधता 1 दिन की होगी।

49 रुपये- इसमें प्राइम यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 600 MB 4जी डाटा और अनलिमिटेड एसएमएस दिए जाएंगे। वहीं, नॉन-प्राइम यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 300 एमबी 4जी डाटा और अनलिमिटेड एसएमएस दिए जाएंगे। इस प्लान की वैधता 3 दिन की होगी।

96 रुपये- इसमें प्राइम यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, अनलिमिटेड डाटा (7 GB तक 4जी स्पीड पर) और अनलिमिटेड एसएमएस दिए जाएंगे। इस प्लान के तहत यूजर्स एक दिन में 1 जीबी डाटा 4जी स्पीड पर इस्तेमाल कर पाएंगे।

Similar News