SwadeshSwadesh

ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने हर रोज दाम समीक्षा के खिलाफ 1 अगस्त तक आंदोलन टाला

Update: 2017-07-11 00:00 GMT


नई दिल्ली।
पेट्रोल पंप डीलरों ने ईधन के दाम की रोजाना समीक्षा के खिलाफ अपने खरीद नहीं, बिक्री नहीं आंदोलन इस महीने के आखिर तक के लिए टाल दिया है। उन्हें उम्मीद है कि तेल कंपनियां उनका बिक्री कमीशन बढ़ाएंगी।

हम आपको बता दें कि ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने अपने सदस्यों से 12 जुलाई को तेल कंपनियों से कोई ईधन नहीं खरीदने या ग्राहकों को पेट्रोल या डीजल नहीं बेचने का आव्हान किया था। यह एसोसिएशन खुद को 23 राज्यों में पेट्रोल पंप संचालकों का प्रतिनिधित्व करने का दावा करता है। उनका यह आंदोलन पेट्रोल पंप डीलरों को तेल के दाम की रोजाना हो रही समीक्षा से हो रहे नुकसान के खिलाफ था।

हर रोज समीक्षा 15 जून को लागू की गई। एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय बंसल ने यहां पीटीआई भाषा से कहा कि पेट्रोलियम मंत्रालय ने तेल विपणन कंपनियों से डीलरों का कमीशन पर 31 जुलाई तक फैसला करने का निर्देश दिया है। तेल कंपनियों ने रोजाना दाम समीक्षा के क्रियान्वयन का अध्ययन करने का वादा किया है ताकि यह पता चले कि क्या डीलरों को वाकई कोई नुकसान हो रहा है। बंसल ने कहा कि हमने आंदोलन एक अगस्त तक टालने का फैसला किया है।

Similar News