SwadeshSwadesh

हथकरघा व बुनकरों को मिलेगी एक नई पहचान

Update: 2017-07-10 00:00 GMT


नई दिल्ली।
सरकार ने हथकरघा बुनकरों तथा संबद्ध कर्मचारियों की चौथी राष्ट्रीय गणना के लिए आंकड़ा संग्रह शुरू किया है। इसका मकसद उनकी मौजूदगी का सही तस्वीर प्राप्त करना तथा उनके कल्याण के लिए अनुकूल नीति तैयार करना है।

इस साल यह अभियान दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। उसके बाद हथकरघा कर्मचारियों को फोटो पहचान पत्र जारी किया जाएगा। यह कार्ड बुनकरों तथा अन्य योग्य कर्मचारियों को सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ का पात्र बनाएगा।

जानकारी मिली है कि सरकार नई गणना के साथ ताजा आंकड़े के आधार पर हथकरघा कर्मचारियों के लिए बेहतर तरीके से कल्याणकारी योजनाएं बना सकेगी और उसे क्रियान्वित कर सकेगी। बता दें कि वर्ष 2009-10 की गणना के अनुसार देश में 43.31 लाख हथकरघा कर्मचारी हैं। इसमें से 36.33 लाख ग्रामीण क्षेत्रों के तथा 6.98 लाख हरी क्षेत्रों से संबद्ध है।

हालांकि केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय के अधीन आने वाले विकास आयुक्त हथकरघा शांतनू ने कहा कि पिछले गणना में वास्तिवक आंकड़ा कम था और उम्मीद है कि नया आंकड़ा अधिक वास्तिवक होगा और हथकरघा कर्मचारियों की संख्या को प्रतिबिंबित करेगा।

Similar News