SwadeshSwadesh

ईडी ने लालू की सांसद बेटी मीसा भारती को किया तलब

Update: 2017-07-10 00:00 GMT


नई दिल्ली।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती को सम्मन जारी कर तलब किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने सोमवार को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्‍ट (पीएमएलए) के तहत मीसा को समन जारी किया।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले ईडी ने शनिवार को मीसा भारती के दिल्‍ली स्थित तीन ठिकानों पर छापेमारी भी की थी। ईडी ने घिटोरनी, बिजवासन और सैनिक फार्म क्षेत्रों में छापेमारी की जो मीसा, उनके पति शैलेश कुमार और मैसर्स मिशाइल प्रिंटर्स एंड पैकर्स प्राइवेट लिमिटेड से संबंधित है।

ईडी की यह छापेमारी दो भाइयों, सुरेंद्र कुमार जैन-वीरेंद्र जैन तथा अन्य लोगों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले की जांच से संबंधित थी। इन पर आरोप है कि इन्होंने शेल कंपनियों का इस्तेमाल करते हुए कई करोड़ों रुपये के काले धन को वाइट किया। जैन भाइयों को प्रवर्तन निदेशालय ने पीएमएलए के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया था।

Similar News