अस्पतालों में नहीं हैं एन्टी रेबीज इंजेक्शन, भटक रहे मरीज

Update: 2017-06-09 00:00 GMT


ग्वालियर, न.सं.। शासकीय अस्पतालों में आने वाले मरीजों को आए दिन बिना दवा के ही वापस लौटना पड़ता है, लेकिन स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसके चलते इन दिनों अस्पतालों में एन्टी रेबीज का इंजेक्शन लगवाने पहुंच रहे मरीजों को बिना इंजेक्शन के ही लौटना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार सिविल अस्पताल सहित अन्य शासकीय अस्पतालों में विगत 15 दिनों से एन्टी रेबीज इंजेक्शन नहीं है, जिस कारण मरीजों को जयारोग्य चिकित्सालय पहुंचाया जा रहा है, लेकिन जयारोग्य में भी इंजेक्शन न होने के कारण सिर्फ गरीबी या दीनदयाल कार्ड धारक वाले मरीजों को ही इंजेक्शन दिया जा रहा है।

इस कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जबकि सिविल अस्पताल सहित अन्य शासकीय अस्पतालों में प्रतिदिन लगभग 50 से 60 मरीज यह इंजेक्शन लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं। उसके बाद भी स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। एन्टी रेबीज इंजेक्शन समय पर लगवाना जरूरी। श्वान के काटने से लोगों में रैबीज जैसी जानलेवा बीमारी हो सकती है। श्वान के काटने के 24 घण्टे के अंदर एन्टी रेबीज इंजेक्शन लगवाना जरूरी होता है, लेकिन अस्पतालों में यह इंजेक्शन न होने के कारण लोगों को समय पर नहीं लग पा रहा है।

Similar News